Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत का स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम शुरू, कार्यपालक पदाधिकारी ने दिलाई सफाई रखने की शपथ

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने फीता काट कर किया और कार्यक्रम में शामिल सभी वार्ड पार्षदों, स्वच्छता कर्मी एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को अपने गली मोहल्ले और घर के आस पास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई.

इसके बाद स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया।जिसमे सभी वार्ड पार्षद, स्वच्छता कर्मी एव नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 10 बजे कार्यालय से हाथों में स्लोगन का बैनर लिए नारे लगाते हुए रैली में शामिल हुए. रैली थाना चौक होते हुए बड़हरिया बरौली मुख्य पथ के शब्बीर खान के दुकान के पास सड़क के पश्चिम पहले से चिन्हित ब्लैक स्पॉट पहुंची, जिसकी साफ-सफाई की गई. वहीं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने बताया कि बड़हरिया नगर पंचायत के स्वायत शासन विभाग के निर्देश पर सभी लोगो को स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक करने के लिए 17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। जिसमें 17 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.18 सितंबर को सीटीयू का सफाई कार्यक्रम, 19 सितंबर को पौधा रोपण,20 सितंबर को डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम, 21 सितंबर को स्वच्छता क्विज कार्यक्रम, 22,23, सितंबर को सीटीयू की सफाई कार्यक्रम, 24 सितंबर को विशाल स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम व 24 को ही रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम, 26 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम, 27 को सार्वजनिक स्थल पर सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, 28 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम, 29 को सीटीयू की सफाई कार्यक्रम, 30 सितंबर को मास्क स्केल क्लनेस ड्राइव कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को सीटीयू सेलिब्रेट कार्यक्रम और 2 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में सहभागी कर्मियों के बीच पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, इसलिए सभी आम जनों का सहयोग से ही स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है.

मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद रुकसाना खातून, उप मुख्य पार्षद सलमा खातून, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी तन्नु, मुख्य पार्षद पति नसीम अख्तर, उप मुख्य पार्षद पति रहीमुद्दीन खान, राज बलम पर्वत, फैसल अली, लियाकत अली, राहुल सिंह, कैंसर राजा, इरशाद अली, श्रीराम चौधरी, महेश शर्मा, सलीम अंसारी, शहरुल खान, संतोष साह, राजा सोनी सहित स्वच्छता कर्मियों के साथ राकेश सिंह उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply