Abhi Bharat

सीवान : बाल श्रम रोकने को लेकर जागरूकता रथ रवाना, जिले भर रथ करेगा भ्रमण

सीवान || बाल श्रम को रोकने एवं आम लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए डीएम के निर्देशानुसार बुधवार को जिलेभर में भ्रमण करने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया.

बताते चले कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर इस अभियान को शुरू किया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह तथा गौतम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया. श्रम अधीक्षक ने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का कार्य और 14 से 18 वर्ष के किशोर से किसी भी तरह का खतरनाक कार्य नहीं कराया जाए इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बाल श्रम में लिफ्ट बाल श्रमिकों को जिला स्तरीय ढाबा दल द्वारा भी मुक्त कराया गया है, बाल श्रमिकों से काम लेने वाले मालिकों पर भी कार्रवाई की जाती है जुर्माना के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है. मौके पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सीवान के प्रोग्राम मैनेजर भोला श्रीवास्तव ने कहा कि सीवान जिले में बाल श्रम, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के मुद्दे पर कार्य किया जा रहा है. वहीं हम सभी का प्रयास होगा कि जिले को बाल श्रम मुक्त बनाया जाए.

कार्यक्रम में अनुभव कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मैरवा, रघुवीर प्रसाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोरेयाकोठी, लेखापाल गिरीश कुमार, आनंद स्वरूप, धीरज सिंह तथा विभिन्न छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply