सीवान : बड़हरिया में शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में मंगलवार को मोहर्रम पर्व के सफल और शांति पूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.

बैठक में बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद ने लोगों से अपील की मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एव सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए, अफवाहो से बचे और कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. बैठक में मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस मार्ग समय और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि निर्धारित रूट के अलावा कोई भी जुलूस अन्य मार्गो से नहीं निकली जाएगी, साथ हीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी की जाएगी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सुझाव दिए और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और प्रशासन से आग्रह किया कि साफ सफाई पानी बिजली की व्यवस्था मोहर्रम से पहले सुनिश्चित की जाए, ताकि ताजिया जुलूस के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं थानाध्यक्ष ने सभी को भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जाएगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी.
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, रहीमुद्दीन खान, जकारिया खान, प्रेम प्रकाश सोनी, नुरैन अहमद,कामरेड कलामुद्दीन अहमद,रिंकू तिवारी, इरफान अहमद, अमृत राज, शंभू शर्मा, मनोज कुशवाहा मुजाहिद फतेह व महताब खान सहित दोनो समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).