सीवान : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का वार्षिक अधिवेशन आयोजित, स्मारिका अथर्व का हुआ विमोचन
सीवान || पत्रकारों की संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का रविवार को प्रमंडलीय अधिवेशन हुआ. श्रीभगवान पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में सारण कमिश्नरी के तीनों जिलों सीवान, छपरा और गोपालगंज के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष व अधिवेशन के मुख्य अतिथि राकेश प्रवीर ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा ने किया.
इस अवसर पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला महासचिव आकाश कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. उसके बाद राम दर्शन पण्डित के अकास्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में आए वरिष्ठ पत्रकारों ने वर्तमान समय में पत्रकारिता और पत्रकारों के हित में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया. साथ ही पत्रकारों से जुड़े कई मामलों को भी उठाया गया, जिसमें पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा, पत्रकारों के साथ होने वाले अत्याचार या फिर वर्तमान स्थिति में प्रशासन की उदासीनता जिस तरह से पत्रकारों के प्रति या समाज में उत्पन्न हो रही है इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई. वहीं नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने कहा कि आज पत्रकार लोगों की समस्या को उठाते हैं लेकिन आज पत्रकार स्वयं बदतर हाल में जीने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों के बीच नई ऊर्जा का संचार करने की जरूरत है. वहीं उपस्थित पत्रकारों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर होली मिलन समारोह के साथ साथ हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता को देखते हुए दावतें इफ्तार पार्टी का आयोजन संघ के द्वारा किया गया. इस दौरान स्मारिक 2024 अथर्व का विमोचन भी किया गया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि में ओम प्रकाश अश्क, कृष्णा कांत ओझा, मारुती नन्दन, पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू, संजय कौशिक, महिला जर्नलिस्ट मोनिका शेखर व राम बाबू प्रसाद आदि ने अपने उदगार व्यक्त किए. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.