Abhi Bharat

सीवान : आंदर में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मी गए हड़ताल पर, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार

सीवान || जिले के आंदर नगर पंचायत में दीपावली के त्योहार से एक दिन पहले बुधवार से नगर पंचायत सभी वार्ड में सफाई का काम ठप हो गया है. पिछले करीब दो महीने से सफाई कर्मियों को वेतन नही मिला है, जिसको लेकर बुधवार को सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए.

बता दें कि जहां एक तरफ लोग त्योहार को लेकर साफ सफाई में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ दिवाली से एक दिन पहले नगर पंचायत के विभिन्न जगहो पर कचरा का अंबार लगा हुआ है जो कि काफी बदबू दे रहा है. साथ ही नगर पंचायत के मुख्य बाजार आंदर तीनमोहनी पर भी कचरा का अंबार लगा हुआ है, जिससे बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं इस संबंध में सफाई कर्मी, बूटन वासफोर, चंदन बासफोर, मिथुन बासफोर, सुनील बासफोर, कन्हैया बासफोर,bहीरालाल बासफोर, राजेश बासफोर, रेखा देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी व लालसा देवी सहित अन्य सफाई कर्मीयो ने बताया कि पिछले दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. कई बार नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियो और पदाधिकारी से कहा गया, लेकिन उनके द्वारा केवल आश्वासन दिलाया जा रहा है कि आज हो जाएगा, कल हो जाएगा. ठेकेदार से बात करते हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. दिवाली पर्व में ना तो वेतन मिला, ना ही बोनस, सभी सफाई कर्मियों की दिवाली कैसे मनेगी? सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.