Abhi Bharat

सीवान : दरौली में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में दोनों पटना रेफर

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र स्थित दरौली बाजार के समीप सोमवार को एक बाइक और एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आंदर निवासी जैनुद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र फैसल उर्फ दिलसार और असावं थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी शोहराब साह के 28 वर्षीय पुत्र आशिक अली, जो आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, किसी काम से दरौली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक फैसल का चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया, जबकि आशिक अली का एक हाथ शरीर से अलग हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल दरौली पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को अत्यंत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हादसे के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया, जिसे देख आसपास के लोग ढांढस बंधाते नजर आए.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. परिजनों का कहना है कि अज्ञात वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे चोटें अत्यंत गंभीर हो गई. डॉक्टरों की मानें तो दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें बचा पाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply