सीवान : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र के बड़का गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगो ने ट्रक का पीछा कर उसके ड्राइवर को पकड़ लिया और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं लोगों ने ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायल युवक की पहचान बसंतपुर निवासी इसू अली के पुत्र मनन अली के रूप में हुई है, जिसके सीरियस होने को देख अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले मे आवेदन प्राप्त के अनुसार आगे की करवाई की जाएगी.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया. जबकि गिरफ्तार ट्रक चालक यशवंत राय को पुलिस हिरासत मे लेकर आवश्यक पूछ ताछ कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).