Abhi Bharat

सीवान : चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करने जा रहे वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे-89 पर गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र सहुली बाजारी टोला निवासी रामाश्रय मांझी के रूप में की गई.

बता दें कि गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले तो देखा कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. वहीं गर्दन से ऊपर का भाग सिर व चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जहां इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. जिसके बाद एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया, जहां मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों ने बताया कि मलाहिडीह स्थित ईंट भट्टा के चिमनी पर काम करते थे. जहां आज गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे घर से चिमनी पर जाने के लिए पैदल ही निकले थे, लेकिन चिमनी पर वह नहीं पहुंचे थे. जब तक घर वालों को सूचना मिली कि हसनपुरा के पेट्रोल पंप के समीप किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है, घटना स्थल पर घर वाले पहुंचे, तब तक शव सीवान सदर अस्पताल पहुंच गया था. परिजन सीवान सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा की मृतक रामाश्रय मांझी ही है. वे वहीं दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे.

परिजनों ने बताया कि किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हुई है. इधर, एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से इसकी मृत्यु हुई है. मृतक की पहचान हो गई है. फिलहाल, सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.