सीवान : जेसीबी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी बाजार से सामान लाने जा रहे एक वृद्ध को जेसीबी ने कुचल दिया, जिसके बाद उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका नाम काशीनाथ सिंह है और वह बाजार जा रहे थे. इस बीच पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. इसको लेकर जेसीबी मशीनों से काम किया जा रहा था. इस क्रम में बाजार जाने के दौरान ही अचानक जेसीबी की चपेट में आने के बाद मौत हो गई. महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि जेसीबी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई.
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को और स्थानीय ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लिया गया. शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. वहीं जेसीबी चालक और जेसीबी के मालिक दोनों से पूछताछ जारी है. परिजन अगर आवेदन देते है तो पुल निर्माण कराने वाली कंपनी, जेसीबी चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).