Abhi Bharat

सीवान : सब्जी मंडी में स्कूटी सवार पत्रकार पर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचा पत्रकार

सीवान || शहर के सबसे व्यस्तम बाज़ार में शुमार दरबार सिनेमा के ठीक सामने दक्षिण की तरफ सब्जी मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर श्रद्धानंद बाजार में बिजली का तार टूट कर गिरने से अफरा तफरी मच गई. घटना मंगलवार की शाम के ठीक 06:00 बजे घटी.

मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धानंद बाजार में एक होटल के ठीक सामने बिजली के खंबे पर चरचराकर बिजली के तार में आग लगी और फिर विद्युत प्रवाहित तार एक स्कूटी सवार गरीब दर्शन अखबार के पत्रकार एनायतुल्लाह नन्हे की स्कूटी पर गिर गई. जिसके बाद वह स्कूटी छोड़कर भागे जिससे उनकी जान बाल-बाल बची. तार लगभग 50 मीटर लंबी थी, लेकिन स्कूटी में फंस जाने से वह जम्प नही कर सकी और स्थिर पड़ी रही जिससे किसी को कोई नुकसान नही हुआ.

बता दें कि जहां पर तार गिरा वहां कई सब्जी वाले सड़क पर सब्जी बेच रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग को फोन कर लाईन कटवाया तब तक काफी भीड़ जमा हो गई थी और अफरा-तफरी का माहौल कायम था. बिजली का तार गिरने से स्थानीय लोग बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोशित दिखे. खबर लिखे जाने तक बिजली तो कटी रही लेकिन 07:00 बजे तक कोई मिस्त्री नही पहुंचा था. ऐसे ही इस इलाके में बिजली कटी हुई है. गौरतलब है कि आज ही पकड़ी के मुखिया व भाजपा नेता प्रभुनाथ यादव की मौत बिजली के तार के प्रभाव मे आने से हो गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply