Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में शराब से लदी एम्बुलेंस पकड़ाई, चालक गिरफ्तार

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ के समीप बुधवार की देर रात पुलिस की निगरानी से बचने के लिए एम्बुलेंस में भरकर ले जा रहे शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर कार्यवाई करते हुए पकड़ लिया तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया.

घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस कप्तान के निर्देशन में शराब के धंधेबाजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान सोहगरा धाम के रास्ते यूपी से आते हुये एक एम्बुलेंस को देखा गया. शंका होने पर तेनुआ मोड़ पर घेराबन्दी की गई और एम्बुलेंस को रोककर जांच की गई तो पूरी गाड़ी में शराब लदी हुई थी. पुलिस को देखकर पहले चालक भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस घेराबन्दी के कारण भाग नही सका.

एम्बुलेंस से करीब पांच लाख की ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की शराब 587 लीटर बरामद हुई है. वहीं गिरफ्तार चालक की पहचान यूपी के खामपार थानाक्षेत्र के बखरी गांव निवासी उजिर मोहम्मद का पुत्र रियासत के रूप में हुई है. चालक रियासत ने पुलिस को बताया कि यह शराब यूपी के नवलपुर से लोड कर सीवान ले जा रहा हूं. उसने पुलिस को और भी गोपनीय बाते बतायी है जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. शराब के साथ बरामद एम्बुलेंस का पंजीयन नम्बर बीआर 29BZ 6208 है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply