सीवान : बड़हरिया में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, हजारों लोगों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

सीवान || जिले के बड़हरिया में सोमवार को 14 अप्रैल के मौके पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर नगर बड़हरिया, सुरहीया, छतिसी, हरदिया, नवलपुर, सिसवा, सहित दर्जनों अंबेडकर नगर के युवाओं द्वारा बड़हरिया में भव्य शोभा यात्रा निकली गई, जो अपने-अपने गांवो से निकलकर थाना चौक से मुख्य बाजार होते हुए जामो चौक, राम जानकी मठ बड़हरिया पहुंच फिर वापस अपने-अपने गांव लौट गई.

शोभा यात्रा में लोगों ने जमकर जय भीम और बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते रहे. उत्साहित युवा नीले रंग के गमछा और पगड़ी बांध हाथो में जय भीम लिखा हुआ फ्लैग लेकर चल रहे थे तो वहीं हाथी, घोड़ा और साउंड शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. वहीं सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआई अनिल कुमार,एएस आई जैनेंद्र कुमार मंडल, अशोक कुमार गहलोत, कौसर आलम सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहें.
मौके पर हरी लाल रमन, हरिलाल राम, रामजी कुमार राम, सोनू कुमार राम, संदीप कुमार राम, शिक्षक ओमप्रकाश राम, भीम राम, राहुल राम, धर्मनाथ राम, सरपंच रमेश राम, बीडीसी सदस्य शिव शंकर राम, सुजीत राम, चंदेश्वर राम,सहित राजद विधायक बच्चा पाण्डेय, पुर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अशरफ अली, वीरेंद्र गिरी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चद्रवंशी, अनुरंजन मिश्रा, रहीमुद्दीन खान, प्रेम प्रकाश सोनी, महताब खान, यूनिक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव, लक्कीबाबू, लियाकत अली, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, रिजवान अहमद, राजेश सिंह एवं हरेन्द्र मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).