Abhi Bharat

सीवान : निजी अस्पताल में युवती के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, सड़क पर शव को रखकर किया जाम

सीवान || मैरवा नगर के गुठनी मोड़ के समीप एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही के कारण 18 वर्षीय युवती की मौत की घटना के बाद रविवार की सुबह लोगो ने अस्प्ताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक के द्वारा इलाज में लापरवाही करने से युवती की मौत हुई है. मृतका ओमकारनाथ गोंड के 18 वर्षीय पुत्री कुसुम कुमारी है. वहीं सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने लोगो को समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया. इधर चिकित्सक का कहना था कि मरीज सही होने पर अस्प्ताल से चलकर गाड़ी से गयी है. रास्ते मे दर्द होने पर बाहर इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि मौत की घटना का राजनीतिक रूप दिया जा रहा है.

वहीं अस्पताल के आस-पास के लोगो ने बताया कि यहां पर मरीज सही हालत में थी. मौत कहीं दूसरे जगह हुई है. आज आकर लोग हल्ला-हंगामा अस्पताल पर कर रहे है. मृतका के पिता ओमकारनाथ गोंड ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उनके आवेदन के अनुसार, 8 जून की अहले सुबह पेट दर्द होने पर इलाज के लिए अपनी बेटी को भर्ती कराये थे. उसके बाद चिकित्सक की लापरवाही से मेरी बेटी की मौत हुई है. इधर, पुलिस प्रसाशन आवेदन लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply