Abhi Bharat

सीवान : दुर्गा पूजा में हुड़दंगियों, लाठी-भाला व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

सीवान || जिले के सराय थाना में बृहस्पतिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्ण रूप से आर्केस्ट्रा व डीजे, भाला और फरसा आदि हथियारों की पाबंदी रहेगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की पूरी निगरानी की जाएगी और उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि हर पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि उत्पात मचाने और शांति भंग करने को हर तरह से निगाह रखी जायेगी और छापेमारी करके जेल भेजा जाएगा. वहीं थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और बुद्धिजीवियों ने अपना-अपना विचार रखा.

इस मौके पर पुअनी विजय कुमार, रवि रंजन सिन्हा , कंचन कुमारी, घनश्याम दुबे, सरपंच सुनील तिवारी, अशोक चौधरी, शिवाजी प्रसाद, अशोक तिवारी, मिंटू मिश्रा, महाजन मांझी, मिटू तिवारी, वीरेंद्र चौधरी, असरफ अंसारी, अशोक चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.