सीवान : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

सीवान || सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के प्रकाश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस संबंध में थाना में दिए आवेदन में पीड़ित युवती ने कहा है कि उक्त युवक मेरा रिश्तेदार है. उसके साथ लगभग दो वर्षों से मोबाइल से बातचीत हो रहा था. इस बीच उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया और अब उसके परिजन उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिए हैं और वह भी दूसरी जगह शादी करने को तैयार हो गया है. इसकी जानकारी होने के बाद मैं अपने परिजन के साथ उसके घर गई तो उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया.
वहीं युवती के आवेदन दिए जाने के बाद दरौंदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया. साथ हीं युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.