Abhi Bharat

सीवान : दरौली में पिस्टल और कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पुनक बाजार से बुधवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक पुनक गांव निवासी अशोक बैठा का पुत्र मनीष बैठा बताया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियार के साथ युवक पुनक बाजार में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार गोंड की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया गया.

दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है. उनका कहना है कि थाना क्षेत्र के में पुलिस लगातार सघन जांच कर रही है, जिसमें वाहन चेकिंग अभियान भी शामिल हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply