Abhi Bharat

सीवान : बेल टूटी में गिरफ्तार युवक की जेल में संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए किया सड़क जाम

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां मंडल कारा में एक कैदी की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई. वहीं कैदी के मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. मृत कैदी के परिजन उसके शव को सदर अस्पताल के सामने बीच सड़क पर रख रोड जाम करते हुए हंगामा कर रह हैं. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन और सीवान पुलिस की मिलीभगत से जानबूझकर उसकी हत्या की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृत कैदी मो फैज अनवर उर्फ बिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव का रहने वाला था, जिसे गत 31 जुलाई को पुलिस ने मोटर चोरी के एक पुराने केस में बेल टूटने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मृतक के परिजनों की माने तो गिरफ्तारी के समय मो फैज एकदम से चुस्त-दुरुस्त और स्वास्थ्य था, उसे किसी भी प्रकार की कोई बीमारी या रोग की शिकायत नहीं थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने, इन दो दिनों के अंदर इसे मौत की नींद सुला दिया गया.

सदर अस्पताल के सामने उसके शव को सड़क पर रख न्याय की मांग कर रहे उसके छोटे भाई मीडिया को बताया कि आज सुबह में वह सीवान मंडल कारा में उसके लिए कपड़े लेकर देने गया था, जहां जाने पर पता चला कि उसकी तबियत खराब है और उसे एंबुलेंस में रखा गया है. उसने जेल प्रशासन और जेल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे तकरीबन डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस में बगैर इलाज के रखा गया था और जब उसकी मौत हो गई तब उसके शव को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया. खबर लिखे जाने तक परिजन मामले में जेल सुपरिटेंडेंट और जेलर से लेकर जेल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर साजिशतन हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड पर उनपर कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply