Abhi Bharat

सीवान : पम्पिंग सेट में बाल फंसने से युवती की दर्दनाक मौत, खेत में रोपनी करने के दौरान हुआ हादसा

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 15 वर्षीय छात्रा की पम्पिंग सेट में बाल फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान लहेजी निवासी मुकेश साह की पुत्री रितु कुमारी के रूप में की गई है, जो इंटर की छात्रा थी.

मां और भाई के साथ मृतका की फ़ाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार, रितु कुमारी खेत में धान की रोपनी करने गई थी. रोपनी के दौरान प्यास लगने पर वह पास में चल रहे पम्पिंग सेट से पानी पीने गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रितु ने पहले दो बार पानी पिया. लेकिन, जब वह तीसरी बार पानी पीने के लिए गई, तभी उसका बाल पम्पिंग सेट में फंस गया. बाल फंसते ही वह मशीन में उलझ गई और बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पटना रेफर कर दिया.

वहीं पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में उसकी खोपड़ी के साथ पूरा बाल उखड़ गया था. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजन बदहवासी की हालत में हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply