सीवान : गुठनी में पिता को तर्पण देने के दौरान नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट गांव में गुरुवार की सुबह पिता को तर्पण करने गए युवक की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. उसकी पहचान सोहगरा घाट निवासी 22 वर्षीय आकाश चौहान के रूप में हुई.

परिजनों का कहना था कि वह अपने पिता को तर्पण करने के लिए रोज गंडक नदी में स्नान करने जाता था, जहां गुरुवार को भी वह नदी में स्नान करने गया था. जहां अचानक उसका पैर नदी के तेज बहाव में फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबता देखकर शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से बाहर निकाले और इसकी सूचना परिजनों को भी दी. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पीएससी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने घटना की जानकारी परिजनों से ली और इस मामले में पुलिस के सहयोग का आश्वासन भी दिया.
विदेश रहने के दौरान पिता की हो गई थी मौत
सोहगरा घाट निवासी आकाश चौहान की मौत ने जहां लोगों को झकझोर कर रख दिया. वहीं ग्रामीण कह रहे थे कि उसके पिता की मौत 10 साल पहले ड्यूटी करने के दौरान विदेश में हो गई थी. पिता की मौत के बाद जहां पूरा परिवार कमजोर पड़ गया था. वहीं उसकी मां इंदु देवी चार बेटी और एक बेटे के पालन पोषण करने में जुटी हुई थी. पिता के मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी.
परिवार के इकलौते चिराग बुझने का मां नही सह पाई गम
सोहगरा घाट निवासी आकाश चौहान की मौत से जहां परिजन बेहाल हो गए. वहीं मौत की सूचना के बाद युवक की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसे अपने इकलौते चिराग बुझने का मलाल इतना था कि बेहोश होकर जमीन पर गिर जा रही थी. उसकी बहने लाली कुमारी, मधु कुमारी और रजनी कुमारी अपने इकलौते भाई की मौत के बाद बदहवास हालत में पीएचसी पहुंची और यही कहकर रो रही थी कि अब वह किसकी कलाई में राखी बांधेगी. पिता के असमय मृत्यु से जहां अभी वह उबरे नहीं थे, तब तक घर का आखिरी और इकलौता चिराग भी बुझ गया. सूचना मिलने के बाद दिलीप गुप्ता, सुभाष ठाकुर, मुखिया रणजीत कुशवाहा, सुरेन्द्र चौहान ने परिवार वालो ढांढस बढ़ाया.
क्या कहते हैं सीओ
इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी को जांच करने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनो को आर्थिक सहायता दी जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.