Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध परिस्थिति में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में रविवार को अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पान मोहम्मद का छोटा पुत्र मोहम्मद शुभान (18 वर्षीय) संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे बसंतपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने घायल शुभान के माता-पिता और छोटी बहन से पूछताछ की. शुभान का बड़ा भाई गुलाम रसूल चेन्नई में काम करता है, जबकि उसकी दो बहनें विवाहित हैं. शुभान ने 9वीं तक पढ़ाई की है और इस समय कहीं काम नहीं करता था.

उधर, गांव में इस घटना को लेकर मातम और भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला खुदकुशी का प्रयास हो सकता है, लेकिन परिजन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. इस घटना से शुभान की मां बकरीदन खातून समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलवक्त, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply