Abhi Bharat

सीवान : गुठनी के गंडक नदी में गिरा युवक, एसडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम गंडक नदी में सेल्फी लेने के दौरान युवक नदी में गिर गया, जहां उसका शव शनिवार की सुबह एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरो की मदद से बरामद किया गया.

मृतक की पहचान 26 वर्षीय छोटू सिंह के रूप में हुई. वहीं गुठनी अंचलाधिकारी डॉ विकास कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ के कमांडेंट से इस मामले में जल्दी त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसके बाद शनिवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम जहां गहरे पानी में गोताखोर भेजना, स्पेशल टीम लगाना, नदी में कांटा डालना और गहरे पानी तक जाकर शव को ढूंढ निकाला.

एसडीआरएफ छः सदस्यीय टीम ने बरामद किया युवक का शव

श्रीकरपुर में गंडक नदी में सेल्फी लेने के दौरान गिरे युवक के शव की तलाश में स्थानीय प्रशासन ने छपरा स्थित पानापुर से छः सदस्यो की एसडीआरएफ टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. शनिवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामदगी के लिए काफी प्रयास किया. एसडीआरएफ की टीम में एसआई अरुण कुमार चौधरी, हवलदार रॉबिन ठोकरे, दीपू कुमार, कमलेश पासवान हेमू कुमार पासवान, अशोक मुर्मू शामिल थे. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ के सहयोग से युवक के शव को बरामद कर लिया गया, वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से लिखित शिकायत मिलने का पुलिस इंतजार कर रही है.

मायूस परिजन शव बरामद होने की देखते रहे थे बाट

श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप गंडक नदी में सेल्फी के लेने के दौरान गिरे युवक के शव ढूंढने के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. वहीं परिजन मायूस कोने में बैठे शव बरामद का बाट देखते रहे थे. ग्रामीण कहीं बेसुध पड़ी पत्नी, मां, पिता, परिजनो को संभालने में जुटे हुए थे. उसके परिवार उसकी मां बेबी देवी, पत्नी ममता देवी और बेटी आरोही सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी

इस संबंध में अंचलाधिकारी डॉ विकास कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मुआवजे की राशि को दिया जाएगा. परिजनों के लिखित आवेदन मिलने का इंतजार है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.