Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में फूल तोड़ने गई महिला की करंट लगने से मौत, बेटी गंभीर

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पूर्वी वार्ड में गुरुवार की सुबह फूल तोड़ने गई एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि घटना में उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतका गुठनी पूर्वी निवासी सुशांत माली की पत्नी कलावती देवी 54 वर्ष की थी, वहीं गंभीर रूप से घायल अनु माली 23 वर्ष को पीएचसी में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में परिजनों का कहना था कि सुबह फूल तोड़ने गई महिला के शरीर पर अचानक हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया, जिससे फूल तोड़ रही मां और बेटी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. उनके चिल्लाने और शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह दोनों हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई है, लोगों ने लाठी डंडे से तार को हटाकर दोनों को हाई टेंशन तार से छुड़ाया और दोनों को गंभीर हालत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने कलावती देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं अनु माली को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

महिला की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसआई सोनी वर्मा, एसआई चंद्रप्रकाश पासवान, एएसआई सुधीर कुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ किया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलती है तो मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply