सीवान : सड़क किनारे आग ताप रहे रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, भिखारी की मौत

सीवान || शहर के सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई के रहने वाले शेख अली के रूप में हुई है, जो सीवान रेलवे स्टेशन और आसपास की जगह पर भीख मांगकर अपना जीवन गुजर बसर करता था. हफ्ते में एक बार वह अपने परिवार से मिलने के लिए अपने घर भोरे भी जाता था.
बताया जाता है कि तीनों लोग आग तापने के सड़क के किनारे बैठे थे, जहां अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. फिलवक्त, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.