Abhi Bharat

सीवान : विद्यालय से लौटने के दौरान रास्ते में हार्ट अटैक से छात्रा की मौत

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदिया स्कूल से दोपहर की छुट्टी के बाद स्कूल से अपने मामा के घर लौट रही छात्रा की हार्ट स्टैक से मौत हो गई. मृतका अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी.

बता दें कि बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा गांव में अपने मामा के घर आ रही एक किशोरी की हार्ट अटैकआने से रस्ते मे हीं मौत हो गई, मृतका नैंनसी कुमारी अपने मामा के घर आने के दौरान थाना क्षेत्र के हरदिया टोला के पास गर्मी से अचानक बेहोश हो गई और जमीन पर गिर कर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि आनन-फानन में किशोरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत किशोरी कोईरीगांवा निवासी विजय साह के घर अपने मामा के यहां रह कर पढ़ाई करती थी, जबकि उसका वास्तविक घर गोपालगंज जिला के अमेठी गांव था.

वहीं छात्रा की मौत की घटना के बारे में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चलेगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई है? हालांकि खबर भेजने तक किशोरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. मृतका नैंनसी कुमारी हरदिया स्कूल में वर्ग नाइंथ की छात्रा थी. मृतका गोपालगंज जिला के अमेठी गांव के दिनेश साह की पुत्री थी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply