सीवान : बच्चों से भरे स्कूल वैन और पिकअप से टकराकर गड्ढे में पलटी, ड्राइवर समेत चार बच्चे चोटिल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार की सुबह एक स्कूल वैन और एक पिकअप के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूल वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हालांकि वैन में सवार स्कूली बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं, करीब चार बच्चों को मामूली रूप से चोटे आईं हैं.
बताया जाता है कि अलफाल्फा स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा और मोहिद्दीनपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ. दुर्घटना के समय वैन में करीब 12 बच्चें और बच्चियां सवार थे. वहीं दुर्घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्कूल वैन को सीधा कर उसमें से बच्चों को बाहर निकाला. जिनमें चार बच्चे और वैन का ड्राइवर चोटिल हुए थे.
ड्राइवर और बच्चों को वैन से निकालने के बाद लोगों ने घटना की सूचना स्कूल प्रशासन और मुफस्सिल थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और चोटिल बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिए गया. फिलवक्त, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. (पी कुमार की रिपोर्ट).