सीवान : बड़हरिया में रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान || बड़हरिया में सोमवार को बडहरिया थाना परिसर में रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, सीओ सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.
आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा और सद्भावना के साथ पर्व मनाने की अपील की गई. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से आवश्यक विचार विमर्श की गई. शांति समिति की बैठक में जहा ईद पर्व के मद्देनजर प्रमुख दरगाह एवं मुख्य चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को विधि व्यवस्था के संधारण हेतु तैनाती के साथ पुलिस पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखने की जानकारी दी गई. वहीं रामनवमी पर्व के मद्देनज़र तय रूट से ही रामनवमी जुलूस निकालने पर चर्चा पर्व मे दोनों समुदायों से जुड़े लोगों को आपसी भाईचारा एवं शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई.
ज्ञात हो कि आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी रहने के कारण ईद एवं रामनवमी पर्व पर प्रशासन विशेष चौकस है. एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर बाइक जुलूस नहीं निकल जाएगा. वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियम का उल्लंघन करने पर पूजा समितियो तथा आयोजकों के विरुद्ध करवाई की जाएगी. बीडीओ प्रणव कुमार गिरि एवं सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि पर्व त्यौहार सामाजिक सद्भावना बढ़ाने को लेकर आयोजित किया जाता है ना कि सद्भावना बिगाड़ने को. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पर भड़काऊ गाना बजाकर या किसी तरह आपत्तिजनक टिप्पणी कर किसी की भावना को ठेस पहुंचना उचित नहीं है. ऐसा करने पर पर्व त्यौहार का महत्व कम हो जाता है. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्व के लोग छोटी छोटी बातों को लेकर सद्भावना बिगड़ते है. ऐसे लोग किसी जाति धर्म संप्रदाय के नहीं होते हैं. उन्हें चिन्हित करने की जरूरत है. थाना अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का जुलूस निकालने की बात कही.
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, अनुरंजन मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, गुड्डू सोनी, प्रेम प्रकाश सोनी, रंजन सिंह, शबीर खान, नंद जी सिंह, लियाकत अली, लक्की बाबू, महताब खान, मुन्ना खान, असगर कुरेशी, केशव महतो, अनिकेत तिवारी आदि समेत दोनो समुदायों के लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.