Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मुहर्रम को लेकर की शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान/बड़हरिया || आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम में शांति बहाल रखने के लिए गुरुवार को बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई. साथ में कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शिला कमारी शामिल थी.

बैठक में थाना क्षेत्र के गांवो के जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में प्रतिबंधित गाना बजाने, अश्लील हरकतें करने तथा नशे के सेवन से परहेज करने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने जुलूस समिति के सदस्यों को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रतिबंधित नियमों के विरुद्ध आचरण करने वालों की जानकारी नहीं देने पर किसी भी प्रकार की अशांति होने की स्थिति में समिति में सदस्यों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने मुहर्रम पर्व को सभी लोग आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की.

मौके पर शब्बीर खान, एर्तिजा इमाम, अली अख्तर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति रहीमुद्दीन खान, मुखिया सब्बिल अहमद, मुन्ना यादव, लियाकत अली, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा, प्रेमप्रकाश सोनी, दाऊद खान, डॉक्टर अमीरुल हक, सहित दोनो समुदायो के गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.