Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में नए कानून के लेकर बैठक आयोजित, प्रखंड मुख्यालय में रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय में तीन नए आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम सोमवार से लागू हो गया, जिसको लेकर सोमवार की दोपहर गुठनी थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व आमजनों को नए अपराधिक कानून को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से पूरे भारत में तीन नये अपराधिक कानूनों के बारे में पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से तीन नए अपराधिक कानून लागू किया गया है. इनमे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, भारतीय साक्ष्य अधिनियम कानून लागू किया गया है. उन्होंने बताया की जहां कुल 23 अध्याय में 511 धाराएं थी. वहीं अब नए आपराधिक कानून में 30 अध्याय में 358 धाराएं होंगी. नए आपराधिक कानून में मुख्य रूप से कांडो के जांच पड़ताल में वैज्ञानिक अनुसंधान पर ज्यादा जोर दिया गया है.

वहीं बैठक के समापन के बाद नए आपराधिक कानून को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, लल्लन राय, लिटिल पांडेय, बुच्चा सिंह, अनिल पासवान, श्रीनिवास गुप्ता, नवमी लाल, रविंद्र पासवान, लल्लन कुमार, एस आई गणेश चौहान, सोनी कुमारी, सुधीर सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply