सीवान : बड़हरिया में दवा दुकान से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद, शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर सीओ और ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड से बड़ी खबर है, जहां के हरदोबारा बाजार स्थित एक दवा दुकान से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार हरदोबारा बाजार स्थित ओम ड्रग स्टोर्स में नशीली दवा बेचने की शिकायत जिला पदाधिकारी को दी गई थी. जिसके बाद जिला पदाधिकारी के आदेश पर बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद की उपस्थिति में शुक्रवार की दोपहर औषधि निरीक्षक रवि शकर, दयानंद प्रसाद, हरिनारायण साहनी ने अपनी टीम के साथ ओम ड्रग स्टोर्स में छापेमारी की. टीम के पहुंचते ही ओम ड्रग्स स्टोर्स के मालिक के साथ-साथ आसपास के मेडिकल स्टोर्स के मालिकों में हड़कंप मच गया. करीब दो घंटे तक मेडिकल स्टोर्स में चली छापेमारी में नशा के प्रयोग में आने वली दवाइयो का जखीरा बरामद किया गया. वहीं बिना लाइसेंस लिए दुकान चल रही थी.

औषधि निरीक्षक रवि शंकर, दयानंद प्रसाद, हरिनरायण साहनी ने बताया कि पिछले दिनों ओम ड्रग्स स्टोर्स में नशीली दवा बेचे जाने की शिकायत मिली थी. जिला पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गई, जिसमें 127 पीस नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली सिरप जिसमें मिकोडिन सीडी, कफुरोक्स प्लस, वडीस्टोर एनएफ, नाम का सिरप बरामद किया गया और ओम ड्रग स्टोर्स से कई दवाइयो के सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. यदि जांच में सैंपल में कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही टीम ओम ड्रग स्टोर्स मे पहुंची तो आसपास के कई मेडिकल स्टोर्स वाले अपने-अपने स्टोर्स को बंद कर चले गए. जांच के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने दल-बल के साथ मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).