Abhi Bharat

सीवान : बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी भयंकर आग, फर्नीचर, जरूरी कागजात, कंप्यूटर सिस्टम व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर खाक

सीवान || शहर के बबुनिया मोड़ के पास प्रकाश होटल में स्थित बजाज एलियांज बीमा कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. हालांकि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुई, लेकिन पूरा दफ्तर जल कर राख हो गया. वहां रखे सभी फर्नीचर, दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए हैं. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बजाज एलियांज इंश्योरेंस सीवान यूनिट टू के ब्रांच हेड धर्मेंद्र मिश्रा

बताया जाता है कि आग लगने की घटना सुबह करीब 07:00 बजे घटी, जहां एक स्थानीय युवक जो होटल प्रकाश के पीछे से गुजर रहा था तो उसने बीमा कार्यालय की खिड़की से घना काला धुंआ निकलते देखा, जिसके बाद उसने तुरंत लोगों को सूचना दी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को खबर दी. जहां फायर ब्रिगेड (दमकल) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय में रखे फर्नीचर, जरूरी कागजात, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जल चुके थे.

आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा ऑफिस खाक हो गया. घटना के समय कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुई है. वहीं बगल में स्थित होटल प्रकाश में रह रहे लोग और अगस्ता रेस्टोरेंट के कर्मी कुछ देर के लिए दहशत में आ गए. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं बजाज एलियांज सीवान टू के ब्रांच हेड धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बता दें कि फायर ब्रिगेड और तकनीकी टीम आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है. उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि वाणिज्यिक इलाकों में फायर सेफ्टी के मानकों को लेकर सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.