Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन, भाजपा और राजद विधायक ने एक साथ साझा किया मंच

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलूआ गांव मे शुक्रवार को संत शिरोमणि श्रीगंगा बाबा की 104 वी पुण्यतिथि बड़े हीं धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान आचार्य धनंजय मिश्रा और यजमान बीडीसी सदस्य मधूप मिश्रा द्वारा गंगा बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना एवं हवन पूजन कर पूजा की शुरुआत की गई, उसके बाद श्रद्धालु भक्तों द्वारा देर रात तक पूजा अर्चना किया गया. इस मौके पर समाधि स्थल पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में दूर दराज से आए महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया.

एक साथ मंच साझा करते गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह और सीवान सदर के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी

इस मौके पर सुबह से संध्या तक प्रसाद के रूप में खिचड़ी लिट्टी का वितरण किया गया. वहीं 12 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक चंद्रभान द्विवेदी द्वारा प्रवचन किया गया और क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को कॉपी और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं मौके पर भोजपुरी गीतकार गोलू राजा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के द्वारा किया गया. साथ में मंच पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सह सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान गोलू राजा के द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति गीतों का उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने खूब लुफ्त उठाया. वहीं दूर दराज से आए श्रद्धालु भक्तों के लिए रात्रि में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी स्नेहा कुमारी, साधना कुमारी एवं महिला, पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने पुलिस बल के साथ निरीक्षण करते नजर आए.

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशीजी, आलोक मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख अभिषेक सिंह, चुन्नू सिंह, बृज किशोर सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, अमित श्रीवास्तव, अमित सिंह, विश्वास सिंह, सीतेश सिंह, राम मनोहर सिंह, कौशलेंद्र सिंह, प्रो मधुसूदन सिंह, अखिलेश सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, अनमोल वर्मा सहित पूजा समिति सदस्य मौजूद थे. वहीं मंच का संचालन यूनिक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले किशोर श्रीवास्तव ने किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.