Abhi Bharat

सीवान : इलाज को गई युवती परिजनों से बिछड़ी, अगले दिन पेड़ से लटका मिला शव

सीवान || जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे के बारी स्थित आम के बगीचा से मंगलवार को पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ एक युवती का शव बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलीस के अनुसार, मृतका की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव के कन्हैया साह की 18 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी के रूप मे हुई है.

युवती के मौत की खबर आग की तरह फैल गई. सुचना पर मृतका के परिजन चैनपुर थाना पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मृतका के पिता कन्हैया साह ने बताया कि उनकी बेटी को दिमागी बुखार हुआ था, जिसका इलाज कराने के लिए सोमवार को चैनपुर स्थित किसी निजी क्लिनिक में ले गए थे. इलाज के बाद उनकी बेटी उनसे बिछड़ गई. काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ अता-पाता नही चला और अंत मे शाम को वह अपने घर चाला आया.

वहीं पुलिस ने बताया कि युवती लाल रंग का सलवार और हरा लाल रंग का शूट तथा बाएं पैर में काला धागा पहनी हुई थी. मृतका गर्दन मे ओढ़नी बांध कर आम की पेड़ की डाली से लटकी थी. पुलिस के अनुसार, मृत युवती के कमर पर बीच-बीच में छोटा कट का निशान था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.