Abhi Bharat

सीवान : चार वर्ष पूर्व अपहृत युवती बरामद, एक गिरफ्तार

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं अपहरण मामले में शामिल एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि 2021 में सारण जिले के कोपा समाहोता के गोलू उर्फ सोनू सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हथियार का भय दिखा कर अपहरण कर लिया था. जिस मामले में युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन, पीड़िता के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई.

वहीं न्यायालय के आदेश पर दरौंदा पुलिस 03 फरवरी 2024 को थाना कांड संख्या 19/24 में उक्त युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत युवती की खोजबीन में लग गई. कोई ट्रेस नहीं होने के कारण अपहृत युवती की बरामदगी नहीं हो पा रही थी. इधर, जानकारी होने के बाद पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया है तथा उसमें शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेज दिया है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply