Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पुराने बीडीओ की विदाई और नए बीडीओ के आगमन को लेकर सम्मान समारोह आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को स्थानांतरित बीडीओ प्रणव कुमार गिरी की विदाई और नए बीडीओ संदीप कुमार के आगमन के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव हंस नाथ दुबे द्वारा किया गया. इसमें प्रखंड के 28 पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य, नगर पंचायत वार्ड पार्षद सदस्य एवं अंचल प्रखंड कार्यालय के कर्मी और सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए.

बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के विदाई के अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया गया. इसके अलावा अन्य उपहार भी देकर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह में उनके तीन साल के कार्यों की प्रशंसा की गई. वहीं मौके पर नव आगंतुक बीडीओ संदीप कुमार ने स्थानांतरित बीडीओ प्रणव कुमार गिरी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया तो स्थानांतरित बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने नव आगंतुक बीडीओ संदीप कुमार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल में उज्जवल भविष्य की कामना की. अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने कहा कि सभी कर्मियों एवं पदाधिकारी द्वारा सरकारी कार्यों में दिन-रात सहयोग करने का काम किया है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता. आप लोगों का सहयोग और स्नेह जीवन पर्यंत यादगार बना रहेगा. इस दौरान वे भावुक हो गए और उपस्थित कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया.

सम्मान समारोह के मौके पर प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला कुमारी, जीविका प्रखंड प्रबंधक रंजन झा, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, पूर्व प्रमुख पति प्रदीप सिंह मुखिया संघ के अध्यक्ष जीवनारायण यादव, मुखिया संजय प्रसाद, संजय राम, मुखिया पति अभय सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति रहीमुद्दीन खान, मुन्ना यादव, वार्ड पार्षद गुड्डू सोनी, जुनैद रिजवी, महताब खान, लकी बाबू, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक, पंचायत सचिव बबलू गॉड, आशुतोष मिश्रा, रंजन कुमार आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.