Abhi Bharat

सीवान : लकड़ीनवीगंज में बाल श्रम से जुड़े एक बच्चे को कराया गया मुक्त

सीवान || जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड में स्थानीय बाजार के विभिन्न स्थलो पर छापेमारी कर बाल श्रम मे संलिप्त एक बच्चे को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लकड़ीनबीगंज ने धावा दल के साथ मिलकर मुक्त कराया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई, सीवान के सहायक निर्देशक तथा श्रम अधीक्षक सीवान के आदेश पर संयुक्त दल द्वारा विभिन्न स्थलों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को मुक्त करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान लकड़ीनबीगंज बाजार के विभिन्न होटलों तथा रेपैरींग सेंटर में छापामारी की. जिसके बाद टीम ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया.

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना तथा स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को सुपुर्द कर दिया. इस धाबा दल में ट्रैफिकिंग इंचार्ज भोला श्रीवास्तव, श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी सौरव सुमन, दारौंदा, लकड़ीनबीगंज थाना की पुलिस बल शामिल रही. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.