सीवान : आबकारी विभाग द्वारा जप्त कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी ठोकर, दो लोग घायल

सीवान || शहर के वैशाखी हाईवे पर मंगलवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार ठोकर मार दिया. हादसे में दो लोग अंशिक रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जाता है कि कार डिजायर थी, जो सीवान आबकारी विभाग में शराब के साथ पूर्व में जप्ती की गई थी, जिसे रखने के लिए शहर से हरदिया मोड़ ले जाया जा रहा था. वहीं खड़े ट्रक के ड्राइवर और खलासी होटल में खाना खा रहे थे. जो घटना के बाद खाना छोड़ भाग चले.
वहीं, आबकारी विभाग के कर्मी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और गाड़ी को क्रेन मंगा कर वहां से उठवाये और साथ लेकर चले गए. आबकारी कर्मी अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताये कि गाड़ी रखने की जगह नहीं होने से वहां से मलखाना में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान ये घटना हो गई है. गाड़ी 471/25 मे जप्त हुई थी. गनीमत रही कि कार होटल में नहीं घुसी अन्यथा वहां बैठे दर्जनों लोग उसकी चपेट में आ जाते, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि टक्कर से गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).