Abhi Bharat

सीवान : सरस्वती पूजा का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत-दूसरा गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के इंदापुर गांव निवासी स्व भगवान सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह (28) के रूप में हुई है, जबकि घायल भी उसी गांव के पंचदेव चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों गांव से सरस्वती पूजा का सामान खरीदने घर से पचरूखी आ रहे थे, जहां पचरूखी से गम्हरिया जा रही एक स्कॉर्पियो ने सामने से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया और फिर दोनों को रौंद डाला. घटना के बाद धमेंद्र कुमार सिंह की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को नीच सड़क पर रख रोड जाम करते हुए उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने पचरूखी से छपरा जाने वाली एनएच 531 को जाम कर कर डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पचरुखी थानाध्यक्ष चन्द्रलोक कुमार ने स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए उग्र लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply