Abhi Bharat

सीवान : सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय की बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने न सिर्फ लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पिटा बल्कि न्यूज कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ स्थित चांप गांव के समीप की है.

मिली जानकारी के अनुसार, हरदिया गांव निवासी बुलेट राम का 12 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार किसी काम से हरदिया बाजार गया था, जहां किसी वाहन की चपेट में आ गया. जिसके बाद स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं घटना व सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय सराय ओपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगो से सड़क जाम हटाने कों कहा लेकिन आक्रोशित लोग त्वरित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहें, जिसके बाद पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया और लोगो कों दौड़ा दौड़ा कर पीटा. वहीं इसे घटना को कैमरे में कैद करे रहे मीडियाकर्मियों से जबरदस्ती फुटेज डिलीट कराने का प्रयास किया.

वहीं मामला बढ़ने की पर सीवान सदर एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ के साथ पचरुखी, हुसैनगंज, सराय ओपी और तरवारा सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल के साथ कई और थानो की पुलिस पहुंच गई. हालांकि मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल जवाब किए जाने पर सदर एसडीओ अपनी गाड़ी में बैठे चलते बने. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply