Abhi Bharat

सीवान : संदेहास्पद स्थिति में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, स्टेट हाइवे-89 जलालपुर गांव के समीप सड़क के किनारे मिला शव

सीवान || जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप सीवान-सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर संदेहास्पद स्थिति में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जहां मुख्य सड़क के किनारे शव होने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी.

वहीं सड़क किनारे शव होने की सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस ने उक्त घटना स्थल पहुंच कर शव की पहचान में जुट गई. मृतक के जेब से मोबाइल निकाल कर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान इसी थाने के उसरी बुजुर्ग डीहा निवासी जनार्दन पंडा का 40 वर्षीय पुत्र गणेश तिवारी के रूप में की गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर चली आयी. वहीं घटना की सूचना मिलते मृतक के परिजन बदहवास स्थिति में रोते-बिलखते घटना स्थल के लिए निकल पड़े. जहां परिजनों के चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक गुरुवार की सुबह 11 बजे छपरा स्थित अपने ससुराल जाने को कहकर घर से निकला था, तभी संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने ‘लू’ लगने से मौत होने की अशंका जता रहे हैं. मृतक छः भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर है. मृतक के 12 साल के जुड़वा यश और अंश दो बेटे हैं. घटना को ले मां सावित्री देवी व पत्नी कलावती देवी व दोनों बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया था. वहीं इस घटना को ले पूरे गांव में शोक की लहर है.

इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि परिजनों का इंतजार किया जा रहा हैं, उनकी स्वीकृति के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सकता है. वैसे यह प्रथम दृष्टया लू लगने से मौत का मामला दिखता प्रतीत होता है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply