सीवान : पोखरे में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा पंचायत के तिलसंडी 512 गांव के चंवर में बकरी चराने गये एक बालक की मौत पोखरे में डूबने से हो गई. मृतक बालक थाना क्षेत्र के तिलसंडी 512 गांव के निवासी जय प्रकाश साह का 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार बताया जाता है. मृतक का परिवार काफी गरीब है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार गांव के चंवर में अपनी बकरी चराने रविवार को गया हुआ था. इसी बीच तेज आंधी और पानी आने के बाद वह भागने के क्रम में चंवर स्थित पोखरे में जा गिरा और पोखरे की पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. कृष्णा की मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों दहाड़ मार कर रोने लगे. कृष्णा को ग्रामीणों और परिजनों ने इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल के गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इधर, अन्य साथियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर शव का पोस्टमार्टम कराया. शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. कृष्णा का शव गांव पहुंचते हीं कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक काफी मिलनसार और मृदभाषी था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).