सीवान : वृहद आश्रय गृह से 13 लड़कियां फरार, रात के अंधेरे में वार्डन-गार्ड को चकमा देकर भागी लड़कियां

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां जीरादेई थाना क्षेत्र स्थित भैंसाखाल में बने एकलौते वृहद आश्रय गृह से अंधेरे का फायदा उठा कर आश्रय गृह में रह रही 13 लड़कियां रात को फरार हो गई. लड़कियो के फरार होते हीं स्थानीय प्रशासन सहित जिले के प्रशासनिक महकमा में हलचल मच गया है. वहीं आनन-फानन में एडीएम व डीएसपी आश्रय गृह पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. आश्रय गृह के वार्डन सहित देख-भाल के लिए रह रहे सुरक्षा गार्डों पर भी शक की सुई घूमने लगी है.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा आश्रय गृह के देख भाल के लिए एक सेक्सन फोर्स की भी तैनाती की गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, वार्डन की निगरानी और फोर्स की निगरानी के बावजूद लड़कियां लगभग 30 फीट लंबी दीवार फांद कर कैसे भाग गईं? दीवार भी नुकीला तार से घेरा गया है. स्थानीय लोगों की माने तो आश्रय गृह के कर्मियों की मिलीभगत से लड़कियां भागी हुई हैं. लड़कियों के खोजबीन के लिए स्थानीय पुलिस लगी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है.
वहीं वार्डन रिंकू झा द्वारा स्थानीय थाने में एक सनहा देकर 13 लड़कियों के भागने का आरोप लगया गया है. लड़कियों के भागने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. इधर जो लड़कियां भागी हुई हैं, उनके परिजन काफी चिंतित है. कुछ परिजन आश्रय गृह के समीप भी मंडराते दिखे, पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे, लेकिन परिजनों ने यह कहा कि हमारी लड़कियों को खोजना प्रशासन का काम है. प्रशासन की मिलीभगत से हीं हमारी लड़कियां गायब हुई हैं.
गौरतलब है कि आश्रय गृह से लड़कियों का भागने का यह मामला पहला नही है. इस के पहले दो लड़के भी आश्रय गृह से फरार हुए थे, तब स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को दबाते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया था. वहीं थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि वार्डन रिंकू झा के द्वारा आवेदन मिला है, सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही सफलता मिल जाएगी. (पी कुमार की रिपोर्ट).