सिसवन के मेंहदार से पांच वर्षीय बच्चा लापता,परिजनों के साथ बाबा महेंद्रनाथ धाम पूजा करने गया था मासूम रोहित

सीवान के प्रसिद्ध मेंहदार मंदिर से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है.घटना शुक्रवार 12 मई की है.सीवान महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गाँव का रहने वाला रोहित कुमार उर्फ़ खेसारी लाल अपने परिवार के साथ सिसवन थाना क्षेत्र के मेंहादर स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम पूजा करने गये था.मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने के बाद रोहित अपने घर वालो के साथ वहां लगे मेला घुमने निकला और फिर लापता हो गया.
रोहित के परिजनों ने पुरे मेंहदार में रोहित की काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला.जिसके बाद रोहित के पिता वीरेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाना में उसके गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी लापता रोहित का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.रोहित के लापता होने से से उसके घरवालो का रो-रो कर बुरा हाल है.
रोहित पटेढ़ा-पटेढ़ी स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर के नर्सरी कक्षा का छात्र है.उसके लापता होने से उसके विद्यालय के सहपाठी भी काफी दुखित और चिंतित हैं.
Comments are closed.