बिहार में आईटीआई मान्यता विसंगतियों को दूर करने के लिए सीवान सांसद ओपी यादव कौशल विकास राज्यमंत्री से मिलें
अभिषेक श्रीवास्तव
दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने गये सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को कौशल विकास राज्यमंत्री अनंत हेगड़े से मुलाकात की. सांसद ने अनंत हेगड़े को कौशल विकास राज्य मंत्री बनने के लिए जहाँ उन्हें बधाई दी वहीं बिहार में आईटीआई मान्यता सम्बंधित कमियों को दूर किये जाने की मांग की.
बता दें कि सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने कौशल विकास राज्यमंत्री अनंत हेगड़े के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. सांसद ने सबसे पहले उन्हें मंत्री बनने की बधाई देते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र सीवान और बिहार मे आईटीआई मान्यता सम्बंधित मामलो पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने कहा कि अगर युवाओं को कौशल शक्ति बनाना है तो आईटीआई की मान्यता सम्बंधित कमियों को शीघ्र दूर करना होग. सांसद ने कहा आईटीआई मान्यता में व्याप्त कमियों दूर किये जाने पर ही युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है. उन्होंने मंत्री अनंत हेगड़े से अपने इलाके और संसदीय क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए खास अनुरोध किया.उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के एक हो जाने के बाद अब आईटीआई के नये प्रोजेक्ट में कोई बाधा नहीं आएगी.
गौरतलब है कि आईटीआई के मान्यता के लिए भवन और दस्तावेजो को लेकर काफी दिक्कते आती हैं. जिस कारण बिहार अभी आईटीई के क्षेत्र में अन्य राज्यों की वनिस्पत काफी पीछे है. जिससे बिहार के युवाओं को केंद्र सरकार की कौशल विकास योजन का समुचित लाभ नहीं मिल पता है.
Comments are closed.