भारत की पहली बुलेट ट्रेन की रखी गयी आधारशिला, सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव ने पीएम और रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
अभिषेक श्रीवास्तव
अहमदाबाद में गुरूवार को भारत की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखे जाने पर सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने ख़ुशी जाहिर किया. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयुष गोयल सहित तमाम केंद्रीय नेतृत्व को बाधाई दिया. वहीं उन्होंने कहा कि भारत ने आज इतिहास कायम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत का निर्माण हो रहा है. जापान की मदद से देश में बनने वाली बुलेट ट्रेन ऐतिहासिक होगी. देश में बुलेट ट्रेने के आने से विकास की रफ्तार में पंख लगेगी.
Read Also :
सांसद ने कहा कि भारत के लोग बुलेट ट्रेन को एक सपनों के समान देखते थे. लेकिन, यह अब हकीकत के रूप में सामने आएगा. इसकी शुरुआत आज हो गई है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देश में लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. मेक इन इंडिया-मेड इन इंडिया का सपना पूरा होगा और भारत मजबूती की ओर बढ़ेगा. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति का नतीजा है कि जापान की मदद से मुंबई से अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र सीवान से काफी संख्या में लोग गुजरात में नौकरी करते हैं. निर्माण के क्षेत्र में भी काफी कुशलता और कौशल है. इन लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलने की आशा है.
गौरतलब है कि गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमबदाबाद के साबरमती में अहमदाबाद से मुम्बई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी. इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये की है. जिसके लिए 88 हजार करोड़ रुपये जापान सरकार क़र्ज़ देगी. यह क़र्ज़ 0.1% के रेट पर मिलेगा, जिसे 50 साल में चुकाना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के सन 2022 तक पूरा होने की संभावना है. यह ट्रेन दो घंटे में 500 किमी से ज्यादा की दुरी तय करेगी.
Comments are closed.