भारत की पहली बुलेट ट्रेन की रखी गयी आधारशिला, सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव ने पीएम और रेलमंत्री को दिया धन्यवाद

अभिषेक श्रीवास्तव

Read Also :

गौरतलब है कि गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमबदाबाद के साबरमती में अहमदाबाद से मुम्बई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी. इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये की है. जिसके लिए 88 हजार करोड़ रुपये जापान सरकार क़र्ज़ देगी. यह क़र्ज़ 0.1% के रेट पर मिलेगा, जिसे 50 साल में चुकाना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के सन 2022 तक पूरा होने की संभावना है. यह ट्रेन दो घंटे में 500 किमी से ज्यादा की दुरी तय करेगी.
Comments are closed.