सीवान में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित,सदर विधायक पुत्र बने भाजपा युवा जिलाध्यक्ष
सीवान में गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक हुई.रेनुआ सामुदायिक भवन में आयोजित कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हिमचल प्रदेश के प्रभारी मंगल पाण्डेय ने किया.वहीं बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद और नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की.कार्य समिति बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने राज्य सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.मंगल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विश्वासघाती बताया.उन्होंने कहा की राज्य की सरकार को जेल से अपराधी चला रहे है.साथ में यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल जाने का इन्तेजार कर रहे है ताकि राजद के विधानमंडल को तोड़ सरकार बनाने का काम कर सके.मंगल पाण्डेय ने कहा कि 2012 में भी नीतीश कुमार ने यही किया था.वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाने के बाद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मुकेश कुमार बंटी के भाजपा युवा जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.हालाकि मुकेश के युवा जिलाध्यक्ष चुने जाने से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में थोड़ी मायूसी देखने को मिली.बताते चले की मुकेश कुमार बंटी सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे हैं.मुकेश के युवा जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी में सदर विधायक व्यासदेव की पकड़ और मजबूत होगी.जिले में व्यासदेव प्रसाद भाजपा के इकलौते विधायक हैं. बैठक में मंगल पांडेय सहित सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद,सांसद ओमप्रकाश यादव,महाराजगंज के सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल सहित कई भाजपा नेताओ ने शिरकत किया.
Comments are closed.