Abhi Bharat

सीवान में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा ने की शहर की सफाई, सदर अस्पताल में फल और दूध का हुआ वितरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया. वहीं सदर अस्पताल में भर्ती मरीजो के बीच मिठाई और फल का वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी और सदर भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद व सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने हाथों से शहर में झाड़ू लगाया और अस्पताल में मरीजों के बीच फल, दूध और मिठाइयाँ बांटी. सबसे पहले छ: बजे सुबह में शहर के डीएवी कॉलेज मोड़ से लेकर जेपी चौक पर सफाई अभियान चलाया गया. उसके बाद दिन के 11 बजे से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजो के बीच फल, दूध और मिठाईयां बांटी गयी. वहीं इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुआ यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा. वहीं सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद ने कहा कि प्रधनमंत्री के जन्मदिन के मौके पर मुख्य रूप से सेवा कार्य और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस तक शहर भर में भाजपा द्वारा सफाई कार्य किया जाएगा और पुरे शहर से गंदगी का नमो निशान खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहर में जगह जगह वृक्षारोपण भी किया जायेगा. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अमित शाह के निर्देश पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है. आज से दो अक्टूबर तक रोजाना पार्टी के कार्यकर्त्ता शहर में सफाई अभियान चलाएंगे.

मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्य्क्स प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, गब्बर यादव, राहुल तिवारी, प्रदीप कुमार रोज, प्रद्युम्म्न राय, जितेश कुमार सिंह, प्रमिल कुमार गोप, प्रवीण सिंह, देवेन्द्र गुप्ता व अजीत कुमार सहित भाजपा व भाजयुमो के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.