सीवान : बाइक सवार युवक की रास्ते में गिरकर मौत

सीवान में बुधवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के नरहरपुर गांव में बाइक सवार युवक की रास्ते में ही मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गई.
बताते चलें कि बाइक सवार 35 वर्षीय युवक अजय कुमार कुशवाहा माझा प्रखंड के जगरनाथा गांव का बताया जाता है. कुछ दिन पहले उसकी मां का निधन हो गया था. मां के श्राद्ध कर्म में अपनी बहन को बुलाने के लिए सुबह अपनी बाइक से जोगापुर गांव जा रहा था कि सुबह 8:00 बजे नरहरपुर गांव के पास बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा और वहीं गिरकर युवक अजय कुशवाहा की मौत हो गई.
यह खबर जैसे ही गांव के लोगों को मिली युवक को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर एसआई शैलेश कुमार सिंह, राजकुमार कश्यप, एएसआई संतोष कुमार अपने दल बल के साथ पहुंच मौत की जांच में जुट मृत युवक की पहचान कर घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दी और कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में कर लिया और स्थानीय ग्रामीणों के साथ पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल में भेज दिया. जैसे ही इसके मौत की खबर बहन और घरवालों को मिली कोहराम मच गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.