सीवान में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में जगह-जगह देवी व भगवती जागरण आयोजित
संदीप यति
सीवान में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार को जगह जगह देवी जागरण का आयोजन हुआ. जिसमे जागरण कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत और भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं और दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया. एक तरफ जहाँ शहर के शुक्ल टोली ब्रह्म स्थान पर जागरण और झांकी का आयोजन हुआ वहीं दूसरी ओर भाडा खुर्द और जीरादेई के ठेपहा में भी भगवती और देवी जागरण की प्रस्तुति हुयी.
शहर के शुक्ल टोली ब्रह्म स्थान पर नव युवक दल द्वारा अखाड़ा नम्बर 2 में देवी जागरण का आयोजन हुआ. जिसमे उत्तर प्रदेश के देवरिया से आये आलोक कुमार द्वारा शानदार झांकी की प्रस्तुति दी गयी. वहीं कुशीनगर की गायिका मनीषा वर्मा और गोपालगंज की सरिता संगम ने देवी जागरण प्रस्तुत किया. जिसमे सैकड़ो की संख्या में दर्शको और श्रोताओं की भीड़ उमड़ी.
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द मोड़ पर आशा मसाला उद्योग द्वारा भगवती जागरण का आयोजन हुआ. जिसमे स्टेज गायक जापान जापानी और अनु सिंह सहित उनके कलाकारों ने बेजोड़ देवी गीतों की प्रस्तुति दी जिसे देखने और सुनाने के लिए देर रात तक लोग डटे रहें. जबकि जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाजार में देवी जागरण और झांकी का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमे बिहार और यूपी के जाने माने कलाकार आये और उन्होंने अपना अपना कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. ठेपहा नवयुवक दल समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज से लोग आयें.
Comments are closed.