सीवान : बड़हरिया में भोपतपुर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बुधवार को किया. पंचायत के विभिन्न वार्ड में नल जल का संचालन, विद्यालय, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य योजनाओं की बारीकी से जांच की.
जांच के दौरान वार्ड नंबर 4 एवं 5 में नए वार्ड सदस्यों के प्रभार नहीं मिलने के कारण जल मीनार से पानी आपूर्ति ठप था, जिसको मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने नए वार्ड सदस्यों को प्रभार दिलाया. जिससे अब दोनों वार्डो में जलापूर्ति नियमित रूप से हो सकेगा. वहीं भोपतपुर पंचायत के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय जोगापुर पहुंच विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां विद्यालय संचालन में अनियमितता सामने आई. जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई गई.
वहीं वार्ड नंबर 14 में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पाई गई, जहां आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बना हुआ था, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र भवन अतिक्रमण के शिकार के कारण आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चल रहा था. यह देख बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सीडीपीओ केशव कुमार सुमन से बात कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. वहीं जन वितरण प्रणाली की दुकानों का भी स्टॉक की जांच की, जिसमें खधान्न के उठाव और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.