Abhi Bharat

सीवान में व्यवसायी के अपहृत पुत्र की हत्या के बाद बवाल, बज्र वाहन में लोगों ने लगाई आग

अभिषेक श्रीवास्तव 

सीवान में अपहृत व्यवसायी पुत्र की हत्या के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार की सुबह अपहृत राहुल का अमलोरी गाँव से शव मिलने की सूचना के बाद लोगों का आक्रोश फुट पड़ा और लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने पुलिस की बज्र वाहन को आग के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि पुलिस राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर लायी थी. पुलिस को यह पूर्वाभास हो चला था कि घटना के विरोध में जनाक्रोश भड़क सकता है.लिहाजा पुलिस ने बज्र वाहन को सीवान सदर अस्पताल के सामने ही खड़ा किया था. वहीं मृत्तक के परिजनों ने बैलहट्टा मोड़ को जाम कर प्रदर्शन शुरू किया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन का ध्यान उधर चला गया. इसी बीच कुछ उपद्रवी और असामाजिक तत्वों ने आकर अस्पताल के समने खड़ी बज्र वाहन में आग लगा दिया. जिसके बाद अस्पताल रोड से लेकर बबुनिया मोड़ तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी किया.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ एसबी मीणा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में नगर थाना, मुफस्सिल थाना और जीबी नगर, सराय ओपी व महादेव ओपी थाना पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ सड़क जाम खाली कराया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है.
You might also like

Comments are closed.